जम्मू: जम्मू-कश्मीर में उरी सेना मुख्यालय पर हमले के बाद भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए लाइन ऑफ कंट्रोल पार करके 20 आतंकियों को ढेर कर दिया है। समाचार बेबसाईंट द क्विंट नेे आर्मी सोर्सेर्ज के हवाले से यह जानकारी दी है कि 18 से 20 सैनिकों की 2 एलीट पैरा यूनिट्स ने मिलिट्री हेलिकॉप्टर्स पर सवार होकर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में तीन आतंकी शिविरों पर हमला बोला है।सूत्रों के मुताबिक, टेरेरिस्टों की जवाबी कार्रवाई में घायल होने वाले लोगों की संख्या 200 के करीब हो सकती है। भारतीय सेना के साहसी ऑपरेशन के संकेत इस बात से मिलते हैं कि पाकिस्तान ने 20 सितंबर की रात को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को नो फ्लाई जोन घोषित कर दिया। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलांइस ने एयर स्पेस प्रतिबंधों के चलते गिलगित समेत कई उत्तरी पाक शहरों को जाने वाली फ्लाइट्स को कैंसल कर दिया है।देश के रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने बुधवार को कहा कि अगर पीएम नरेंद्र मोदी ने कुछ कहा है, तो ये तय मानिए कि कुछ न कुछ हो रहा है और उरी हमले के बाद हिला देने वाले जवाब की जरूरत है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal