जम्मू : जम्मू कश्मीर के ग्रेटर कैलाश इलाके में आज तेज गति से आ रहे एक ट्रक की टक्कर लगने सेमोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों की मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि मनोहर लाल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि सुनैना जामवाल ने अस्पताल में दम तोड दिया।ट्रक का ड्राइवर घटनास्थल से भागने में सफल रहा और उसके पकडने के लिए खोज अभियान शुरु किया गया है। उन्होंने कहा कि इस घटना के संबंध में मामला दर्ज किया गया है।