Sunday , October 13 2024

जाकिर नाइक का “पीस  टीवी” बांग्लादेश में बैन

bandढाका। भारत के विवादास्पद इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक के टीवी चैनल ‘‘पीस टीवी‘‘ पर बांग्लादेश ने प्रतिबंध लगा दिया है। बांग्लादेश के उद्योग मंत्री आमीर हुसैन अमू की अध्यक्षता में रविवार को हुई एक बैठक में ये फैसला लिया गया। आमिर हुसैन अमू ने बताया कि बांग्लादेश में शुक्रवार को नमाज के दौरान दिए जाने वाले भाषणों की भी निगरानी की जाएगी ताकि ये देखा जा सके कि भड़काऊ भाषण तो नहीं दिए जा रहे। पीस टीवी पर बैन का फैसला इन खबरों के लिया गया है कि ढाका में पिछले दिनों एक कैफे में हुए हमले को अंजाम देने वालों में कुछ जाकिर नाइक से प्रेरित थे। ढाका में होली आर्टिसन बेकरी पर हमले में 28 लोगों की मौत हो गई थी, इनमें कई विदेशी भी थे। उधर भारत सरकार ने भी शनिवार को सभी राज्यों से ये सुनिश्चित करने को कहा है कि जिन टीवी चैनलों को भारत में प्रसारण की मंजूरी नहीं दी गई है उन्हें केबल ऑपरेटर न दिखाएं। सूचना प्रसारण मंत्रालय ने कहा है कि टीवी पर सुरक्षा के लिए खतरनाक सामग्री प्रसारित किए जाने की रिपोर्टें हैं, जिनसे सांप्रदायिक तनाव और चरमपंथी हिंसा भड़क सकती है। केंद्र सरकार के परामर्श में कहा गया है, ‘‘कई निजी सैटेलाइट टीवी चैनलों जैसे कि ‘पीस टीवी’ पर इस तरह की सामग्री प्रसारित किए जाने की रिपोर्ट हैं जिसे मंत्रालय डाउनलिंक करने की इजाजत नहीं देता। राज्यों की जिम्मेदारी है कि केबल ऑपरेटरों को ऐसे चैनल दिखाने से रोकें।’’

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com