नई दिल्ली । दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सतारूढ़ आम आदमी पार्टी के नेताओं की लगातार हो रही गिरफ्तारी पर केंद्र की मोदी सरकार के प्रति नाराजगी जताते हुए आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार के पास एक ही काम है-आप के खिलाफ साजिश रचना और विधायकों की गिरफ्तारी करना। विधायकों की गिरफ्तारी पर मनीष सिसोदिया ने रविवार को ट्वीट करके केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा “पंजाब चुनाव से पहले यह ट्रेंड एक सप्ताह में एक गिरफ्तारी तक रहेगा। तोता, मैना, कौवा सबको एक ही काम में लगा रखा है। आजकल सीबीआई, एसीबी, पुलिस सबके पास एक ही काम है- आप के खिलाफ साजिश और गिरफ्तारी। इसलिए आतंकी हमलों की जांच के लिए पाकिस्तानी एजेंसी बुलाते हैं।“ हाल ही में आम आदमी पार्टी के कई विधायकों को गिरफ्तार किया जा चुका है। शनिवार को सोमनाथ भारती पर महिला से बदसलूकी का मामला दर्ज किया गया था। इससे पहले देवली विधायक प्रकाश जारवाल को गिरफ्तार किया गया था। ऐसे ही एक आरोप में पार्टी के एक अन्य विधायक दिनेश मोहनिया पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। वहीं आप विधायक नरेश यादव पर धार्मिक पुस्तक की बेअदबी के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। ऐसे में इन कार्रवाईयों से नाराज मनीष सिसोदिया ने केंद्र पर सीबीआई के बेजा इस्तेमाल का आरोप भी लगाया है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal