नई दिल्ली । लोकसभा में सोमवार को जीएसटी से जुड़े संविधान संशोधन विधेयक को पेश किया गया। हाल ही में राज्यसभा में कुछ बदलावों के साथ इसे पारित किया गया था जिसके बाद यह दोबारा लोकसभा में चर्चा के लिए लाया गया है। 122वें संविधान संशोधन विधेयक का राज्यसभा से पास होना सरकार और देश के लिए बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। लोकसभा में विधेयक को वित्तमंत्री अरुण जेटली ने पेश किया। चर्चा आरंभ करते हुए वित्तमंत्री ने विधेयक के बारे में, केलकर समिति के बारे में और स्थाई समिति द्वारा इसपर दिये बदलाव से जुड़े सुझावों पर सरकार का पक्ष रखा।
विपक्ष की ओर से चर्चा आरंभ करते हुए कांग्रेस नेता विरप्पा मोइली ने कहा कि जीएसटी कांग्रेस सरकार के द्वारा 1991 में अपनाये गये आर्थिक सुधारों की एक शाखा है और कांग्रेस इसका समर्थन करती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी आज सदन में मौजूद है और आशा है कि वह भी इस पर अपना पक्ष रखेंगे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal