जीवन बीमा कंपनियों के प्रीमियम संग्रह में इस वर्ष करीब 9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है,जो 12,838.24 करोड़ रुपए रही. सभी 24 जीवन बीमा कंपनियों का सकल प्रीमियम संग्रह मई 2017 में 11,801.01 करोड़ रुपए रहा था. यह जानकारी बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण ने दी .
आपको बता दें कि बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का नया व्यापार प्रीमियम मई 2018 में 9.49 प्रतिशत बढ़कर 9,204.88 करोड़ रुपए रहा , जो गत वर्ष इसी अवधि में यह 8,406.76 करोड़ रुपए था. बीमा बाजार में सर्वाधिक 67.40 प्रतिशत हिस्सेदारी एलआईसी की है. जबकि शेष 23 जीवन बीमा कंपनियों ने आलोच्य माह में 3,633.36 करोड़ रुपए प्राप्त किए, जो यह मई 2017 के 3,394 करोड़ रुपए की तुलना में 7.04 प्रतिशत अधिक है.
जहाँ तक अलग -अलग कंपनियों के प्रीमियम संग्रह की बात है तो एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ का नया प्रीमियम संग्रह इस वर्ष 30.82 प्रतिशत बढ़कर 790.14 करोड़ रुपए रहा जो गत वर्ष इसी दौरान 603.97 करोड़ रुपए था. वहीं एसबीआई लाइफ का नया प्रीमियम संग्रह मई 2018 में 11.41 प्रतिशत बढ़कर 641.28 करोड़ रुपए रहा. मैक्स लाइफ का 19.63 प्रतिशत बढ़कर 235.11 करोड़ रुपए रहा , जबकि बजाज एलायंज लाइफ का 6.82 प्रतिशत बढ़कर 214.25 करोड़ रुपए रहा . इन आंकड़ों से यह स्पष्ट है कि बीमे के प्रति आम आदमी का रुझान बढ़ा है .
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal