ग्वालियर। लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान में पहला मैच में शिवाजी विश्वविद्यालय व मैंगलोर विश्वविद्यालय के बीच खेला गया। इस मैच मे दोनो टीमों ने अच्छा खेल दिखाया व हॉफ तक दोनों ही टीमों मे से कोई भी गोल नही कर सका।
खेल के दूसरे हाफ में शिवाजी की टीम ने 37वें मिनट में प्रियंका के गोल से 1-0 की बढ़त हासिल कर ली परंतु अगले पांच मिनट के भीतर अर्थात 42वें मिनट में लीलावती ने मैंगलोर के लिए गोल कर स्कोर को 1-1 से बराबर कर दिया।
शिवाजी की टीम की तरफ से ऐश्वर्या ने 52वें मिनट में गोल कर टीम को निणार्यक बढ़त दिलायी और शिवाजी की टीम ने मैंगलोर को 2-1 से पराजित किया। दूसरा मैच पंजाबी विश्वविद्यालय व आईटीएम विश्वविद्यालय के बीच खेला गया।
इस मैच में आईटीएम विश्वविद्यालय ने अत्यंत ही आक्रामक खेल दिखाया और खेल के अंत तक ज्योति के 3 व अंशुली, रीना, अंजली, नुतन के 1-1 गोल के दम पर कुल 7 गोल किए।
पंजाबी विश्वविद्यालय की टीम की तरफ से पूजा ने दो गोल किए मैच के अंत में स्कोर 7-2 रहा। इस मैच में पंजाबी टीम की पूजा व आईटीएम की रीना को संयुक्त रूप में सर्वक्षेष्ठ खिलाड़ी के अवार्ड से पुरस्कृत किया गया।
तीसरा मैच रोहतक व जीवाजी विश्वविद्यालय के बीच खेला गया। इस मैच में जीवाजी की टीम ने कालीकट की टीम को पूणर्तः खेल से बाहर रखा और नेहा के 3, राखी व अंकाशा के 2-2 व करिश्मा, चंचल क 1-1 गोल की बदौलत कालीकट विश्वविद्यालय की टीम को 9-0 से पराजित किया।
इस मैच में कालीकट टीम की सीनीशा व जीवाजी की करिश्मा को संयुक्त रूप में सर्वक्षेष्ठ खिलाड़ी के अवार्ड से पुरस्कृत किया गया।
सत्र का पहला मैच पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय व एमडीयू रोहतक के बीच खेला गया।
इस मैच में रोहतक की टीम ने पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की टीम को 10-2 के स्कोर के बड़े अंतर से पराजित किया। इस मैच में पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की टीम से सोनिया को सर्वक्षेष्ठ खिलाड़ी के अवार्ड से पुरस्कृत किया गया।
आज का आखिरी मैच कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय व रांची विश्वविद्यालय के बीच खेला गया जिसमें रांची की टीम ने कुरूक्षेत्र की टीम को 4-2 से पराजित कर दिया। इस मैच में रांची की अल्का व कुरूक्षेत्र की ममता को सर्वक्षेष्ठ खिलाड़ी के अवार्ड से पुरस्कृत किया गया।