नई दिल्ली। वित्त मंत्री अरुण जेटली आगामी 27 अगस्त को यहां ‘’ब्रिक्स में अंतर्राष्ट्रीय पंचाटः चुनौती, अवसर और आगे का रास्ता’’ पर एक सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। सम्मेलन में पंचाट चर्चा और विवाद समाधानः ब्रिक्स देशों पर ध्यान, विवाद समाधान और संधि पुरस्कारों का प्रवर्तन, ब्रिक्स में एक अंतर्राष्ट्रीय पंचाट विकसित करने की ओर का विषय शामिल हैं।केन्द्रीय वित्त मंत्री और आर्थिक मामलों के मंत्री अरुण जेटली इस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे और विधि और न्याय, इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद इसका समापन भाषण देंगे। इस सम्मेलन का आयोजन आर्थिक मामलों का विभाग, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा फिक्की और भारतीय पंचाट परिषद (आईसीए) के सहयोग से किया जा रहा है। सम्मेलन में पंचाट और विवाद समाधानः ब्रिक्स देशों पर केन्द्रित, विवादों का निपटारा और संधि पुरस्कारों का प्रवर्तन और ब्रिक्स में एक अंतर्राष्ट्रीय पंचाट विकसित करने की ओर विषय पर आयोजित तीन तकनीकी सत्रों के माध्यम से सभी चिंता वाले विषयों और क्षेत्रों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। । ब्रिक्स सदस्यों देशों के बीच शामिल अंतर्राष्ट्रीय मध्यस्थता के लिए कानूनी ढांचे के उपयोग को समझने में इस सम्मेलन का परिणाम मिल का पत्थर साबित होगा।