Friday , January 3 2025

इटली में 6.2 तीव्रता का भूकंप, 38 लोगों की मौत

bhukampरोम। राजधानी रोम से 100 किमी की दूरी पर बुधवार सुबह आए 6.2 की तीव्रता वाले भूकंप से अबतक दो बच्चों सहित 38 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग मलबे में दबे हैं।स्थानीय समयानुसार सुबह 3:30 बजे आए भूकंप के झटके पूरे इटली में महसूस किये गये जिसे इमारतें जड़ों से हिल गई। ज्यादातर मौतें लोगों के मलबों के नीचे दब जाने से हुई है। कई लोगों को बचावकर्मियों ने निकाला है और अभी भी कई लोगों की मलबे से चीख-पुकार सुनी जा सकती है।भूकंप का केन्द्र रोम से 105 किमी दूर उमब्रिया के नोर्सिया में था। जिससे सबसे ज्यादा नुकसान अमाटिस, अक्कुमोलि और पेसकार देल ट्रोंटो में हुआ है। भूकंप में कई इमारतें ढह गई हैं इसकी जब्त में आये ज्यादातर शहर पर्यटन के लिए मशहूर हैं। कई इलाकों में पुलों के गिरने और भूस्खलन से रास्ते बंद हो गये हैं और राहतकार्यों में देरी हो रही है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com