नई दिल्ली। अमेरिकी सेक्रेट्री ऑफ़ स्टेट (विदेश मंत्री) जॉन केरी ने अपनी भारत यात्रा बढ़ा दी है। जॉन केरी जो सोमवार शाम दो-दिवसीय यात्रा पर भारत आये थे, बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिले। प्रधानमंत्री से भेंट के बाद वह स्वदेश लौटने वाले थे। परंतु उन्होंने स्वदेश यात्रा स्थगित कर दी। जॉन केरी सप्ताह के अंत में चीन में होने वाले जी-20 सम्मेलन में भाग लेने वाले हैं।