टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज़ क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग इन दिनों टी-10 लीग के लिए दुबई में हैं। भारत में कुछ लोग सहवाग के नाम पर झूठा प्रचार-प्रसार कर भोले-भाले लोगों को मूर्ख बनाने की कोशिश कर रहे थे। वीरेंद्र सहवाग को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने सोशल मीडिया पर इन लोगों को बेनकाब करते हुए खरी-खरी बातें भी सुनाई। चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा माजरा-
ये है माजरा
वीरेंद्र सहवाग को लेकर कुछ जगहों पर विज्ञापन छपा था कि वो 29 नवंबर को राजस्थान के आसीन्द में एक सभा को संबोधित करेंगे। इस विज्ञापन को छपवाने वाले ने न तो सहवाग से इसे लेकर कोई बात की थी और न ही वीरु इस सभा को संबोधित करने वाले थे। सहवाग को जब इस विज्ञापन के बारे में पता चला तो उन्होंने ट्वीट कर इन झूठे लोगों को खरी-खोटी सुनाई और जनता से इन लोगों से सतर्क रहने की अपील भी की।