वाशिंगटन । अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने देर रात एक चर्चित टेलीविजन कार्यक्रम पर रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प के एक अशोभनीय ट्वीट को पढकर सुनाया।
अगले साल जनवरी में व्हाइट हाउस जाने की तमन्ना पाले ट्रम्प के इस ट्वीट के बारे में बताते हुए एबीसी के ‘जिम्मी किम्मेल लाइव’ कार्यक्रम पर ओबामा ने उनका ट्वीट पढा जिसमें लिखा था, ‘‘कम से कम ओबामा को राष्ट्रपति पद छोड देना चाहिए क्योंकि वह ओबामा अमेरिका के इतिहास में सबसे बुरे राष्ट्रपति होंगे।”
अमेरिकी राष्ट्रपति ने उनसे पूछे गए एक सवाल के जवाब में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह सुबह सात बजे उठते हैं। ओबामा से किसी व्यक्ति के मध्यरात्रि में फोन कर उन्हें आपात स्थिति के बारे में बताए जाने को लेकर सवाल पूछा गया था।
उन्होंने कहा कि आखिर लोग पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन पर विश्वास क्यों नहीं कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘इस तथ्य को जानते हुए कि 30 साल के कार्यक्षेत्र में वह कई मुश्किलों से गुजरी हैं ऐसे में काफी कुछ करना पडता है। जब आप इतने लंबे वक्त तक लोगों की निगाह में होते हैं और राजनीतिक में होते हैं तो लोग आपको तलाशते हैं और आपकी कोई कमजोर बिंदू ढूंढते हैं, ऐसे में आपकी किसी भी गलती को अंतत: बढा चढाकर बताया जाता है।।। इसके लिए बातें बनानी शुरु हो जाती हैं।