Friday , September 20 2024

ट्रैक्टर ट्राली पर आलू लादकर चकरपुर मंडी बेचने के लिए जाते समय चकेरी फ्लाईओवर पर हादसा

चकेरी कोयला नगर के पास फ्लाईओवर पर एक दर्दनाक हादसे में चाचा-भतीजे की मौत हो गई। दोनों ही ट्रैक्टर ट्राली पर आलू लादकर चकरपुर मंडी जा रहे थे। हाईवे के फ्लाइओवर पर अनियंत्रित हुई ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से दोनों की दबकर मौत हो गई, वहीं चालक बाल बाल बच गया। दुर्घटना के बाद एक लेन पर यातायात प्रभावित हो गया।

अमौली महराजपुर निवासी आतिश यादव शनिवार की भोर पहर ट्रैक्टर ट्राली पर आलू लादकर चकरपुर मंडी बेचने के लिए जा रहा था। साथ में उसका भाई अंशु (14) व शिवराजपुर के दारुदपुर निवासी चाचा जामपुरी (45) भी थे, दोनों ही ट्राली पर लदे बोरों के ऊपर बैठे थे। हाईवे पर कोयला नगर के पास फ्लाईओवर पर अचानक अनियन्त्रित हुई ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। हादसे में अंशु व जामपुरी ट्राली के नीचे दब गए, जबकि ट्रैक्टर चला रहा आतिश बाल बाल बच गया। आलू के बोरों के नीचे चाचा व भतीजे दब गए और निकल नहीं पाए।

पुलिस ने राहगीरों की मदद से आलू की बोरों को हटाकर दोनों को बाहर निकाला और एलएलआर अस्पताल (हैलट) में भर्ती कराया गया। अस्पताल में दोनों की मौत हो गई। इधर हादसे के बाद फ्लाइओवर की एक लेन पर यातायात बाधित हो गया। पुलिस ने आलू के बोरे व ट्राली किनारे करवाकर यातायात सुचारु कराया। चकेरी इंस्पेक्टर अजय सेठ ने बताया कि चकरपुर मंडी जाते समय ट्रैक्टर ट्राली पलट गई थी, जिससे दोनों की मौत हुई है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com