मुंबई। ट्विंकल खन्ना अपने पति अक्षय कुमार की प्रोडक्शन कंपनी से अलग अपनी प्रोडक्शन कंपनी खोलने जा रही हैं।बतौर प्रोड्यूसर उनकी पहली फिल्म में अक्षय कुमार और सोनम कपूर की जोड़ी के साथ राधिका आप्टे होंगी।
राधिका आप्टे पहली बार अक्षय के साथ काम करेंगी, जबकि सोनम कपूर इससे पहले अनीस बज्मी की फिल्म थैंक यू में अक्षय कुमार के साथ काम कर चुकी हैं।
निर्देशन की कमान आर बाल्की संभालेंगे, जिनकी अक्षय के साथ ये पहली फिल्म होगी। खबर ये भी है कि अमिताभ बच्चन इस फिल्म में मेहमान रोल करेंगे।
बताया जा रहा है कि फिल्म का कांसेप्ट ट्विंकल ने ही तैयार किया है, जिस पर आर बाल्की ने फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार की है। अक्षय कुमार अपनी पत्नी के इस कदम से बेहद खुश हैं और कहते हैं कि मैं खुश हूं कि बतौर प्रोड्यूसर वे मुझे इस फिल्म में काम करने की फीस देंगी।
अक्षय कुमार की प्रोडक्शन कंपनी हरिओम एंटरटेनमेंट प्रा. लि. की फिल्मों में अब तक टिंवकल खन्ना का क्रेडिट सह निर्माता के तौर पर रहा है। अगले साल मार्च से इस फिल्म की शूटिंग शुरु होने जा रही है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal