इलाहाबाद़। नगर के जाने माने चिकित्सक डाॅ. एके बंसल को अपराधियों ने अस्पताल के अन्दर हत्या के इरादे से ताबड़-तोड़ गोली मारकर फरार हो गये। बताया जा रहा है कि उनके शरीर में तीन गोलियां लगी है।
शहर के कीडगंज थाना क्षेत्र में स्थित जीवन ज्योति अस्पताल के निदेशक डाॅ. एके बंसल गुरुवार की शाम अपने चेम्बर में बैठे थे। इस बीच तीन अज्ञात बदमाश पहुंचे और उनको गोली मारकर फरार हो गये।
गोली चलते ही अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गयी। सूचना पर थाना प्रभारी कीडगंज सहित पुलिस विभाग के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे।
बताया जा रहा है कि डाॅ. बंसल के शरीर में तीन गोलिया लगी है। उन्हें उपचार के लिए उन्ही के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत नाजुक बतायी जा रही है। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रहे है।
ताकि अपराधियों का कहीं कोई सुराग मिल जाय। नगर पुलिस अधीक्षक विपिन टांडा ने बताया कि घायल डाक्टर का उपचार किया जा रहा है। अपराधी कौन थे, इसकी जांच की जा रही है।