वाशिंगटन। नये अमेरिकी राष्ट्रपति चुने गए डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन के लिए रक्षा मंत्री नामित जनरल जेम्स मैटिस ने आज कहा कि पाकिस्तान को तालिबान और हक्कानी नेटवर्क के खिलाफ और कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि इसकी सीमा के अंदर सांचालित होने वाला आतंकी संगठन पर नकेल कस सके।
उन्होंने कहा कि यदि रक्षा मंत्री पद के लिए उनके नाम की पुष्टि हो जाती है तो वह अमेरिका के राष्ट्रीय हितों और क्षेत्र की सुरक्षा के लिए अहम मुद्दांे पर पाकिस्तान का सहयोग बढाने को लेकर विदेश विभाग और कांग्रेस के साथ काम करेंगे।
सीनेट आर्म्ड सर्विसेज कमेटी को दिए लिखित दलील म उन्हांेने इस बात का जिक्र किया है कि पाकिस्तान को अमेरिका की सुरक्षा सहायता की शर्तों का एक मिश्रित इतिहास है लेकिन वह सभी विकल्पों की समीक्षा करेंगे। मैटिस ने कहा कि पाकिस्तान ने अफगान तालिबान से निपटने के दौरान कुछ कडे सबक सीखे हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal