Sunday , January 5 2025

डेथ ओवरों में योगदान करने के लिये प्रतिबद्ध : भुवनेश्वर

हैदराबाद । पिछले आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की सफलता में अहम भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार आगामी चरण में डेथ ओवरों में योगदान करने के लिये प्रतिबद्ध हैं।

भुवनेश्वर ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘यह एक चुनौती होगी क्योंकि पिछले साल हमने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। इसलिये हमसे उम्मीदें रहेंगी। अगर हम प्रदर्शन नहीं करते हैं तो इसका मतलब यह नहीं है कि हम इसमें अच्छे नहीं है या यह एक तुक्का था। इस साल यह अतिरिक्त जिम्मेदारी होगी कि हम उसी तरह का प्रदर्शन दोहरायें। ” उन्होंने कहा कि टी20 प्रारुप में टीम की सफलता में डेथ गेंदबाजी अहम भूमिका अदा करती है।

भुवनेश्वर ने कहा, ‘‘पिछले साल बतौर गेंदबाजी और बल्लेबाजी इकाई हमने काफी अच्छा खेल दिखाया। अगर आप विशेषकर डेथ ओवरों की ओर देखो तो हमारे लिये यह सकारात्मक चीज थी। अगर आप टी20 प्रारुप में मैच जीतना चाहते हो तो आपको अंतिम चार से पांच ओवरों में सचमुच अच्छी गेंदबाजी करनी होती है और हमने यह बहुत अच्छी तरह किया था, जिसमें मैं, फिज :मुस्तफिजुर रहमान:, :आशीष: नेहरा और :बरिंदर: सरन शामिल थे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com