जयपुर। केरल में भाजपा की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अपने मंत्रिमंडल सदस्यों के साथ केरल पहुंच गई है। तीन दिन तक राज्य की पूरी सरकार केरल में ही रहेगी।मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, मंत्रिमंडल के सभी सदस्य, राजस्थान से आने वाले सभी महासचिव और प्रदेशाध्यक्ष व अन्य प्रमुख पदाधिकारी इस बैठक में हिस्सा ले रहे हैं। राजस्थान से राजे व मंत्रियों के अलावा प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी, राष्ट्रीय महासचिव ओमप्रकाश माथुर, भूपेंद्र यादव भी वहां पहुंच रहे हैं। बैठक में भाग लेने के लिए प्रदेश के कुछ मंत्री शुक्रवार सुबह रवाना हुए जबकि कुछ मंत्रियों को फ्लाइट नहीं मिलने से वे शनिवार सुबह केरल पहुंचेंगे। इसके अलावा कई मंत्रियों को जयपुर से सीधे केरल की फ्लाइट में सीट न मिलने से वे गुरूवार शाम ही रवाना हो गए जबकि कुछ ने
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal