नई दिल्ली।दिल्ली पुलिस की विशेष टीम ने नकली नोटों की तस्करी करने वाले एक अंतर्राष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर इनके पास से तीन लाख के नकली नोट बरामद किए हैं।
सभी जब्त नोट हजार-हजार रुपये के हैं। ये तस्कर बांग्लादेश की सीमा से नकली नोटों खी खेप लाते थे।
पुलिस को पता चला की नकली नोटों का एक अंतराष्ट्रीय गिरोह भारत में नकली नोटों की बड़ी खेप भेजने की फिराक में है। इस सूचना के बाद राजेश कुमार के नेतृत्व में दिल्ली के सभी सीमावर्ती क्षेत्रो में पुलिस की विशेष टीम तैनात कर दी गई। एक टीम दिल्ली के झारोड़ा कलां क्षेत्र में भी थी। इस टीम ने सघन जाँच के दौरान सज्जन शर्मा नाम के एक संदिग्ध शख्स को रोककर उसकी तलाशी ली।
इस तलाशी में उसके पास से दो लाख रुपये के नकली नोट बरामद हुए। आरोपी सज्जन शर्मा से पूछताछ में नकली नोटों के आपूर्तिकर्ता नरेन्द्र का नाम सामने आया। नरेन्द्र को पुलिस ने एमडीआर पब्लिक स्कूल बहादुरगढ़ के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने नरेन्द्र के पास से एक लाख रुपये के नकली नोट भी बरामद किए।
पुलिस पूछताछ में पता चला की इस गिरोह का सरगना पश्चिम बंगाल का मोहम्मद सैम्युल है। इसी के निर्देश पर नरेन्द्र दिल्ली में नकली नोटों को खपाने की फिराक में था। पकड़े गए दोनों आरोपी कम-पढ़े लिखे हैं और जल्दी पैसा कमाने के इरादे से उन्होंने ये आसान रास्ता अपनाया।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal