इस्तांबुल। तुर्की के अधिकारियों ने गत वर्ष जुलाई में तख्ता पलट की कोशिश की जांच के बाद देशभर के 54 प्रातों के कुल 243 सैन्यकर्मियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।
देश की सरकारी संवाद समिति एनाडोलू ने आज इसकी जानकारी दी।उसने बताया कि इन संदिग्धों को‘बाइलॉक’नामक मैसेजिंग ऐप का इस्तेमाल करते हुए देखा गया था।
इस ऐप के माध्यम से वे फतुल्लाह गुलेन से जुड़े हुए थे।अमरीका में बसे गुलेन पर तुर्की में तख्ता पलट करने का आरोप लगा था।