बहराइच। रामगांव थाना क्षेत्र के आजादनगर बसनौरा ग्राम के मदनलाल की छह साल की पुत्री देर रात घर के बाहर नल पर हाथ धो रही थी। तभी एक विशालकाय जानवर उसे खींच ले गया। घरवालों व बच्ची के शोर पर सैकड़ो लोग उसे बचाने के लिए दौड़ पड़े, लेकिन वह उसे घने जंगल में लेकर चला गया और उसका कोई पता नही चल पाया।रविवार सुबह जब गांव के कुछ लोग व वन विभाग की टीम फिर से तलाश कर रहे थे तभी नदी से किनारे पर स्थित जंगल में उसका एक हाथ का टुकड़ा व सर बरामद हुआ। इसके बाद गांव में कोहराम मच गया। वहां की महिलायें खुद पुरुषों के साथ हथियार व लाठी डंडा ले आदमखोर तेंदुए को खोजने निकल पडीं ।वहीं स्कूलों में पढने वाले बच्चे कापफी डरे हुए हैं और स्कूल नहीं जाना चाहते । मौके पर पहुंचे वन दरोगा दीपक सिंह ने बताया कि बच्ची की मौत तेंदुए के हमले में ही हुई है। पिंजरा मंगवाया जा रहा है और उसे जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा। वही एस डी एम महसी का कहना है कि बच्ची के शरीर के कुछ अंग मिले हैं जिन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। अगर तेंदुए के हमले में मौत की पुष्टि होती है तो पांच लाख की आर्थिक सहायता पीड़ित परिवार को दी जायेगी ।
		
		
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper,  E-Paper & News Portal