पटना। बिहार में सत्तासीन राष्ट्रीय जनता दल के 20वें स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह में मंगलवार को उस समय जमकर हंगामा हुआ, जब पार्टी अध्यक्ष लालू यादव और उनके बेटे तेज प्रताप मीडिया पर भड़क गए। दरअसल, मंच पर बैठे तेज प्रताप एक फोटोग्राफर का कैमरा लेकर तस्वीरें देख रहे थे तभी आज तक के कैमरे ने उनको कैप्चर कर लिया। इस बात पर भड़के हेल्थ मिनिस्टर ने मंच से देख लेने की धमकी दी। इसके बाद तेज प्रताप ने मंच पर माइक संभालते हुए कहा आप पत्रकार हैं इसलिए सम्मान करते हैं नहीं तो मानहानि का केस कर देंगे हालांकि, धमकी के बाद मीडियाकर्मियों के समारोह का बहिष्कार करने पर लालू ने बीच.बचाव किया और फिर बात को भूल जाने की बात कही।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal