सिडनी। आस्ट्रेलिया के
ने पद से इस्तीफा देने से इन्कार कर दिया है। शनिवार को संपन्न चुनाव में सत्तारूढ़ गठबंधन को स्पष्ट बहुमत नहीं आने का ठीकरा टर्नबुल पर फोड़ा जा रहा है। बतौर प्रधानमंत्री अपने कामकाज का उन्होंने बचाव भी किया है।चुनाव में सत्तारूढ़ गठबंधन और विपक्षी लेबर पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलने के आसार नहीं के बराबर हैं। फिलहाल 15 लाख डाक मतपत्रों की गिनती की जा रही है। गिनती में कुछ सप्ताह का वक्त लगने की संभावना है। ऐसे में आस्ट्रेलिया में राजनीतिक अस्थिरता का माहौल बन गया है।हालांकिए टर्नबुल ने मतगणना के बाद पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आने का विश्वास जताया है। विरोधी और गठबंधन में शामिल सहयोगी दल इसके लिए टर्नबुल को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। आस्ट्रेलियाई ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन के मुताबिक टर्नबुल के नेतृत्व वाले गठबंधन को 68 और बिल शॉर्टेन की लेबर पार्टी को 67 सीटें मिली हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal