विकसित देशों में होने वाली आत्महत्याओं में दक्षिण कोरिया शीर्ष पर है. पुलिस ने बताया कि जस्टिस पार्टी के सांसद रोह होई-चान सोमवार सुबह सोल स्थित अपने फ्लैट की इमारत के पास मृत मिले.पुलिस ने अभी तक खबर की पुष्टि नहीं की है. रोह पर भ्रष्टाचार के मामले में जांच चल रही थी. उन पर आरोप था कि उन्होंने भ्रष्टाचार के मामले में जेल में बंद एक व्यक्ति से पैसे लिए थे. आरोपों से रोह की साफ एवं सुधारवादी छवि काफी धूमिल हुई थी.
दक्षिण कोरिया में भ्रष्टाचार को लेकर गंभीरता दिखाई जाती है. इसी साल वहां की पहली महिला राष्ट्रपति ‘पार्क गुन हे’ को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार करके जेल में डाल दिया गया है. इससे पहले ‘पार्क गुन हे’ पर उन्हीं की संसद में महाभियोग भी चलाया गया था. यानी वहां की संसद ने राष्ट्रपति को उनके पद से हटाने के लिए प्रस्ताव पारित किया था. इसके बाद 10 मार्च को दक्षिण कोरिया की संवैधानिक अदालत ने पार्क गुन हे को राष्ट्रपति पद से हटाने का फैसला सुनाया था.