बीजिंग। चीन ने अमेरिका की रिपब्लिकन पार्टी से सार्वजनिक मंचों पर दक्षिण चीन सागर और तिब्बत के मुद्दे पर आधारहीन आरोप नहीं लगाने का आग्रह किया है। चीन का कहना है कि रिपब्लिकन पार्टी ने उस पर तिब्बत में सांस्कृतिक नरसंहार और दक्षिण चीन सागर में बेतुके दावे के आरोप लगाए हैं। इससे पहले अप्रैल में चीन के वित्त मंत्री लोऊ जिवई ने चीनी उत्पादों पर निर्यात शुल्क लगाने की बात को लेकर रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को मूर्ख कहा था। चीनी विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को अमेरिका की रिपब्लिकन पार्टी द्वारा तिब्बत, ताइवान, व्यापार और दक्षिण चीन सागर जैसे मुद्दों पर चीन की आलोचना न करने और उसके आंतरिक मामलों में दखल न देने के लिए कहा है। चीनी विदेश मंत्रालय द्वारा कहा गया है कि संबंधों में स्थायी वृद्धि को प्रोत्साहित करना न केवल दोनों देशों के लिए बल्कि संपूर्ण एशिया-प्रशांत क्षेत्र और विश्व में शांति और विकास के लिए बेहतर है इसलिए दोनों देशों को सही दिशा में आगे बढ़ना चाहिए।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal