Monday , December 9 2024

दमण म्युनिसिपल काउंसिल प्रेसिडेंट ने शहर की जनता की सुविधा के लिए वॉट्सएप सेवा शुरू की

2016104236डीएमसी प्रेसिडेंट अनिल टंडेल ने वॉट्सएप नं. 8511185888 जनता के लिए किया जारी
दमण 23 जुलाई,  एशिया की सबसे पुरानी म्युनिसिपल काउंसिलों में से एक दमण म्युनिसिपल काउंसिल प्रेसिडेंट ने डिजीटल सेवा का विस्तार करते हुए दमण शहर की जनता के लिए वॉट्सएप सेवा शुरू की है। दमण म्युनिसिपल काउंसिल के प्रेसिडेंट अनिल टंडेल ने आज दमण शहर की जनता की सुविधा एवं समस्याओं के समाधान के लिए वॉट्सएप नं. 8511185888 जारी किया है। डीएमसी प्रेसिडेंट अनिल टंडेल ने बताया है कि दमण शहर का कोई भी नागरिक दमण म्युनिसिपल से जुडी समस्या एवं सेवा बावत इस मोबाइल नं. 8511185888 पर मैसेज भेज सकता है। अनिल टंडेल ने सभी काउंसिलरों से कहा है कि आप सभी भी अपने-अपने वार्डों से जुडी समस्या एवं सेवा बावत इस वॉट्सएप नंबर पर मैसेज भेज सकते है। डीएमसी प्रेसिडेंट अनिल टंडेल ने बताया कि दमण म्युनिसिपल काउंसिल द्वारा जल्द टॉल फ्री नंबर सेवा भी शुरु की जा रही है। इसके बाद शहर के नागरिक डीएमसी के टॉल फ्री नंबर पर नि:शुल्क अपनी शिकायत एवं सुविधा बावत बात कर सकेंगे। गौरतलब है कि दमण म्युनिसिपल काउंसिल में भाजपा का शासन है। प्रधानमंंत्री नरेन्द्र मोदी का सूत्र सबका साथ-सबका विकास को डीएमसी प्रेसिडेंट अनिल टंडेल एवं उनकी टीम ने चरितार्थ करने के लिए हमेशा प्रयास किया है। आज उनके द्वारा दमण शहर की जनता के लिए वॉट्सएप नंबर शुरू करना इसी का उदाहरण है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com