लालू पटेल ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के समक्ष पाकिस्तान जेल में बंद दमण-दीव एवं गुजरात के मछुआरों की रिहाई का उठाया मुद्दा – दमण-दीव सांसद ने लालू पटेल ने 5 टे्रनों को वापी स्टेशन पर स्टोपेज देने की सुरेश प्रभु से की मांग
नई दिल्ली 22 जुलाई,(असली आजादी संवाददाता)। दमण-दीव सांसद लालू पटेल ने आज नई दिल्ली में विदेश एवं प्रवासी भारतीय मामलों की मंत्री सुषमा स्वराज एवं रेल मंत्री सुरेश प्रभु से मुलाकात कर विभिन्न मुद्दों को लेकर ज्ञापन सौंपा। सांसद लालू पटेल ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को सौंपे ज्ञापन में बताया कि हमारी सरकार ने पिछले दो वर्षों के दौरान पाकिस्तान की जेल में बंद दमण-दीव एवं गुजरात के मछुआरोें की रिहाई कराने में सफलता हासिल की है इसके लिए मैं विदेश मंत्रालय को धन्यवाद देता हूं। सांसद लालू पटेल ने कहा कि पाकिस्तान अधिकारियों द्वारा दमण-दीव एवं गुजरात के मछुआरों को उनकी बोटों के साथ पकड लिया जाता है। लेकिन जब पाकिस्तान सरकार मछुआरों को रिहा करती है तो उनकी बोट को वापस नहीं करती। सांसद ने कहा कि मछुआरों को मछली पकडने के लिए बोट ही उनका मुख्य स्त्रोत है। ऐसे में मछुआरों को उनकी बोट के साथ रिहा करना चाहिए ताकि वे फिर से अपना व्यवसाय अच्छी तरह से शुरू कर सकें । सांसद लालू पटेल ने कहा कि भारत की ओर से प्रतिनिधि मंडल पाकिस्तान के समक्ष इस मुद्दे को गंभीरता से उठाये और मछुआरों को बोट के साथ रिहा करने पर जोर दे। सांसद लालू पटेल ने कहा कि यह दमण-दीव की जनता के लिए हितकारी साबित होगा। साथ ही सांसद लालू पटेल ने पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय मछुआरों को जल्द से जल्द रिहा कराने की मांग की। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सांसद लालू पटेल को आश्वासन दिया कि वे जल्द से जल्द मछुआरों की रिहाई के लिए कदम उठायेंगी। इसके बाद सांसद लालू पटेल ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु से मिलकर वापी रेलवे स्टेशन पर 5 ट्रेनों को स्टोपेज देने की मांग करते हुए आवेदन सौंपा। सांसद लालू पटेल ने अपने आवेदन में मुंबई-राजधानी ट्रेन नं. 12951/52, बांद्रा-चंडीगढ ट्रेन नं. 22451/52, मुंबई-जयपुर ट्रेन नं. 22955/56, सूर्यनगरी ट्रेन नं. 12479/80 एवं गरीबरथ ट्रेन नं. 12215/16 को वापी रेलवे स्टेशन पर स्टोपेज देने की मांग की है। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने इस मामले पर उचित कार्यवाही करने का सांसद लालू पटेल को भरोसा दिलाया है।