नई दिल्ली 22 जुलाई, । संघ प्रदेश दमण-दीव एवं दानह में 2017 में टैक्स बेनीफिट मियाद समाप्त होने के चलते उद्योगों के पलायन की चिंता बढ रही है। इस गंभीर मुद्दे को लेकर आज दमण-दीव सांसद लालू पटेल एवं दानह सांसद नटू पटेल ने फायनांस एवं कार्पोरेट मंत्रालय के राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल से मुलाकात की। इस मुलाकात दौरान दोनों सांसदों ने दोनों संघ प्रदेशों में उद्योगों को 10 वर्ष की अवधि के लिए टैक्स होलीडे में छूट देने की मांग की। इसके साथ ही सांसद लालू पटेल एवं नटू पटेल ने राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल के समक्ष उद्योगों अन्य राज्यों से कच्चे माल की खरीदी और तैयार माल की बिक्री पर 1 प्रतिशत अतिरिक्त टैक्स की छूट देने की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने इंकम टैक्स में भी छूट देने का मुद्दा उठाया। दोनों सांसदों की बातों को सुनने के बाद फायनांस एवं कार्पोरेट मामलोें के राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने जल्द से जल्द इन मुद्दों पर उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया है।