इलाहाबाद। जिले के घूरपुर थानान्तर्गत नीवी गांव में रविवार की रात विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियो में मौत हो गयी। सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है।
उक्त थाना क्षेत्र के उभारी गांव के निवासी सूरज भारतीय ने अपनी 19 वर्षीय बेटी आरती की शादी हिन्दू रीति रिवाज से इसी थाना क्षेत्र के नीवी गांव के निवासी गोखे के बेटे होरीलाल भारतीय से अप्रैल 2016 में शादी की लेकिन किसी बात को लेकर ससुराल से आरती आपने मायके चली गयी। एक सप्ताह पूर्व वह अपनी मां गुड्डी के साथ ससुराल पहुंची। बताया जा रहा है कि रविवार को उसके ससुराल के लोगों ने सूचना मायके वालो को दिया उसकी तबियत खराब है। इस सूचना पर उसके मायके वाले पहुंचे तो वह ससुराल में मृत मिली। यह जानकारी होते ही माकये वालों ने घूरपुर थाने में सूचना दिया कि दहेज में बाइक न दे पाने की वजह से उसके बेटी की हत्या कर दी गयी है। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर चीरघर भेज दिया। पुलिस पति, ससुरा एवं सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच कर रही है।