नई दिल्ली। सरकारी शराब की दुकान के सहायक प्रबंधक की गोली मारकर हत्या की वारदात सामने आई।
घटना स्थल पर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कत्ल की यह पूरी वारदात कैद हो गई। पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।
दिल्ली सरकार की डीएस आईडीसी वाइन शॉप में बृज भूषण असिस्टेंट मैनेजर के पद पर तैनात थे। बीती शाम महरौली स्थित अपने घर से वैगनआर कार लेकर वह निकल रहे थे। इसी दौरान उनके घर के बाहर गली में पहले से मौजूद 2 लोगों ने मुड़ते ही उनका रास्ता रोका।
उन दोनों ने उनकी कार का शीशा तोड़ा और फिर धारदार हथियार से बृज भूषण पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। इसी दौरान वहीं पास में खड़ी एक सेंट्रो कार में बैठे एक शख्स ने पिस्टल निकाल कर बृज भूषण पर फायरिंग शुरू कर दी। हमलावरों से घिरे बृज भूषण ने अपने बचाव के लिए विरोध किया।
लेकिन वे तीनों हमलावर मौके से भाग निकले। घायल बृज भूषण गाड़ी से बाहर आकर जमीन पर गिर पड़े। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
परिजनों के मुताबिक बृज भूषण की किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं थी। लेकिन जिस तरीके से रेकी के बाद इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया। उससे एक गहरी साजिश और पुरानी रंजिश नजर आती है।
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। शव को पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों तक पहुचने की कोशिश कर रही है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal