लखनऊ। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी दीपक सिंघल को यूपी का नया मुख्य सचिव बनाया गया है। वह कि 1982 बैच के आईएएस अधिकारी है। श्री सिंघल इस समय प्रमुख सचिव सिंचाई के पद पर तैनात है। उन्होंने देर शाम एनेक्सी पहुंचकर मुख्य सचिव का चार्ज संभाल लिया है.
दीपक सिंघल को प्रदेश सरकार ने पिकप अध्यक्ष और स्थानीय आयुक्त नई दिल्ली का भी चार्ज दिया गया है। दीपक सिंघल की छवि प्रदेश के तेज तर्रार और कामकाजी अधिकारियों में होती है. वहीं सिंघल बरेली, मेरठ के जिलाधिकारी भी रहे है। वह मेरठ मंडल में कमिश्नर और आबकारी आयुक्त भी रह चुके है। गौरतलब है कि आलोक रंजन के रिटायर होने के बाद कयास लगाया जा रहा था कि दीपक सिंघल को मुख्य सचिव की जिम्मेदारी दी जा सकती है। दीपक सिंघल मूल रुप से सहारनपुर के रहने वाले है। जिनका जन्म 25 मई 1959 में हुआ था। दीपक सिंघल मुख्यमंत्री के दो बड़े ड्रीम प्रोजेक्ट को भी हैंडल कर रहे. जिसमें गोमती रिवर फ्रंट और बुंदेलखंड तालाब योजना शामिल है.
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal