Thursday , September 12 2024

दुर्भाग्य को दूर रखते हैं फेंगशुई के ये उपाय, इनसे बनते हैं बिगड़े काम

l_fengshui-1461145662परंपरागत फेंगशुई में डिवाइन गार्जियन बीस्ट और ड्रैगन का काफी महत्व है। इन्हें अच्छे स्वास्थ्य और किस्मत के लिए साथ रखा जा सकता है। आप चार गार्जियन बीस्ट वाले डिस्क वॉल हैंगिंग के रूप में अपने घर में लगा सकते हैं। इन्हें कार में भी लगवाया जा सकता है। जानिए कुछ टिप्स-

– पूर्व दिशा का गार्जियन बीस्ट ब्ल्यू ड्रैगन है, जबकि पश्चिम का वाइट टाइगर। इसी तरह दक्षिण का गार्जियन बीस्ट सुजाकू (नदी) है और उत्तर का ड्रैगन प्लस (पहाड़)। 

– यदि इन्हें एक साथ एक ही गैजेट में स्थान दिया जाए तो सकारात्मक ऊर्जा यानी ची का प्रवाह होता है। 

– इन्हें आप स्टडी रूम या ऑफिस की दीवारों पर भी लगा सकते हैं। 

– इन्हें मैटल के पाइप्स के साथ अटैच कर घर के दरवाजे पर विंड चाइम के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

– इन्हें कार के डैशबोर्ड पर या लटकते हुए भी लगवाया जा सकता है। ये गैजेट ऑनलाइन साइट्स पर उपलब्ध हैं। 

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com