सहारनपुर। थाना बड़ागांव क्षेत्र के गांव नूनाबड़ी में दुष्कर्म में विफल रहने पर युवक ने विवाहिता पर डीजल डालकर आग लगा दी और फरार हो गया। विवाहिता को गम्भीर हालत में उसके परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराये है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
थाना बड़गांव क्षेत्र के गांव नूनाबड़ी निवासी असमां (26) को उसके पति हासिम ने रविवार की दोपहर गम्भीर झुलसी हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हासिम ने बताया कि वह यमुनानगर में नौकरी करता और रोजाना की तरह ड्यूटी पर गया हुआ था। उसकी मां दवाई लेने के लिए घर से बाहर चली गई थी। घर पर उसकी पत्नी अकेली थी। आरोप है कि गांव में ही रहने वाला एक युवक को उसकी पत्नी को अकेली देखकर घर में घुस आया और पत्नी के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। पत्नी ने शोर मचाया तो आरोपी ने उसे कमरे में बंद कर पास ही जनरेटर के पास रखी कैनी उठाकर डीजल उसके ऊपर डालकर आग लगा दी। पत्नी चिल्लाई तो ग्रामीण एकत्र हो गए। इसी बीच आरोपी वहां से फरार हो गया। सूचना मिलते ही परिजन घर पहुंच तो असमा बुरी तरह झुलसी हालत में कमरे में पड़ी थी। आनन-फानन में परिजनों ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से हालत गम्भीर देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल में रेफर कर दिया। थाना प्रभारी सी.पी. कठेरिया ने कहा कि अभी तक पीड़ित परिवार की ओर से लिखित तहरीर नहीं आई तहरीर नहीं आई है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal