कोलकाता। भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन आज यहां लंच तक अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 12 रन बनाये।
इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम अपनी पहली पारी में 204 रन पर आउट हो गयी थी जिससे भारत को 112 रन की बढत हासिल हुई थी। अपनी पहली पारी में 316 रन बनाने वाले भारत की कुल बढत अब 124 रन की हो गयी है।लंच के समय मुरली विजय सात और शिखर धवन चार रन पर खेल रहे थे।