धर्मशाला। धर्मशाला में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच और गावस्कर-बार्डर टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार दोपहर वापस लौट गई।
टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी हालांकि टैक्सी के माध्यम से ही चडीगढ़ रवाना हो गए थे, जबकि कप्तान विराट कोहली, कोच अनिल कुंबले, अजिंक्य रहाणे, उमेश यादव सहित कुछ अन्य खिलाड़ी कांगड़ा हवाई अड्डे से नियमित फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना हुए।
एचपीसीए के होटल द पवेलियन से पुलिस सुरक्षा के बीच खिलाड़ियों को एयरपोर्ट तक पहुंचाया गया। एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों ने प्रशंसकों के साथ फोटो भी खिंचवाए।वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम आज भी धर्मशाला में ही मौजूद है और वीरवार को विशेष विमान से रवाना होगी।
गौर हो कि टेस्ट मैच के एक दिन पहले ही खत्म होने के कारण टीम इंडिया के खिलाड़ियों को नियमित विमान से वापस दिल्ली लौटना पड़ा। इससे पूर्व वीरवार को टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने विशेष विमान से लौटना था।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal