Wednesday , November 27 2024
धीरेंद्र शास्त्री खबर, बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर, सनातन हिंदू एकता यात्रा, झांसी यात्रा खबर, श्रद्धालु से गलती, मोबाइल फेंका धीरेंद्र शास्त्री, गृहयुद्ध का खतरा, धार्मिक यात्रा यूपी, Dhirendra Shastri news, Bageshwar Dham Peethadhishwar, Sanatan Hindu Ekta Yatra, Jhansi yatra update, devotee mistake, mobile thrown Dhirendra Shastri, civil war threat, religious yatra UP, धीरेंद्र शास्त्री पर मोबाइल, झांसी में धार्मिक यात्रा, बागेश्वर धाम पर हमला अफवाह, सनातन हिंदू यात्रा, श्रद्धालु की गलती, गृहयुद्ध चेतावनी, mobile thrown at Dhirendra Shastri, religious procession Jhansi, Bageshwar Dham attack rumor, Sanatan Hindu Yatra, devotee mistake news, civil war warning, धीरेंद्र शास्त्री, बागेश्वर धाम, सनातन हिंदू एकता यात्रा, झांसी, यूपी धार्मिक यात्रा, गृहयुद्ध खतरा, श्रद्धालु गलती, Dhirendra Shastri, Bageshwar Dham, Sanatan Hindu Ekta Yatra, Jhansi, UP religious yatra, civil war threat, devotee mistake,
बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर

धीरेंद्र शास्त्री पर फूलों के साथ मोबाइल फेंका, बोले- श्रद्धालु से गलती हुई, साजिश नहीं

झांसी। झांसी में मंगलवार को ‘सनातन हिंदू एकता’ यात्रा के दौरान पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर फूलों के साथ एक मोबाइल फेंका गया, जो सीधे उनकी कनपटी पर जाकर लगा। अचानक मोबाइल लगने से शास्त्री चौंक गए लेकिन उन्होंने खुद को संभालते हुए लाउडस्पीकर से घोषणा की, “यह किसी श्रद्धालु की गलती है। यह कोई साजिश नहीं है।”

यात्रा के दौरान अफवाहें फैलने लगीं कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पर हमला हुआ है। इस पर शास्त्री ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा, “मेरे ऊपर किसी तरह का हमला नहीं हुआ। फूल फेंकते समय किसी श्रद्धालु का मोबाइल गलती से मुझ पर आकर लगा।” उन्होंने पुलिस को भी इस घटना पर अनावश्यक कार्रवाई करने से मना किया।

पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री वर्तमान में ‘सनातन हिंदू एकता’ यात्रा निकाल रहे हैं। मंगलवार को यह यात्रा यूपी के झांसी के मऊरानीपुर से शुरू हुई। यात्रा के दौरान शास्त्री ने कहा, “अगर ऐसी यात्राएं आयोजित न की गईं, तो देश को गृहयुद्ध झेलना पड़ेगा। 8-9 राज्यों में भयंकर गृहयुद्ध हो सकता है, जिससे लाखों लोगों की जान जा सकती है।”

यात्रा का यह छठा दिन है, और अब तक शास्त्री करीब 80 किलोमीटर की दूरी तय कर चुके हैं। यात्रा के दौरान लाखों लोग शामिल हो रहे हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com