कोलकाता। पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने आज कहा कि सभी प्रारुपो में विराट कोहली को कप्तान बनाए जाने से टीम को सभी प्रारुपों में अच्छी सफलता मिलेगी।
महेंद्र सिंह धोनी की जगह लेने के लिए कोहली को नैसर्गिक पसंद बताते हुए गांगुली ने कहा, ‘‘वह एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और टी20 मैचों में सही उत्तराधिकारी धोनी का है। इसमें कोई शक नहीं कि इन प्रारुप में भी वह बेहतरीन होगा।
युवराज सिंह की टीम में वापसी पर गांगुली ने कहा, ‘‘यह शानदार है कि दोनों प्रारुपों में उसे युवराज को टीम में शामिल किया गया है. मुझे यकीन है कि वह रन बनाएगा और सफल रहेगा।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal