नई दिल्ली। टीम इंडिया के वनडे टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने वेस्टइंडीज के लिए जा रही भारतीय टीम को जीत की शुभकामनाएं दी और उन्हें वहां सफल होने का मूलमंत्र देते हुए कहा कि उत्साह भरे खेल से निश्चित रूप से कामयाबी मिलेगी। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया वेस्टइंडीज में होने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए मंगलवार रात को रवाना होगी। सीरीज का पहला टेस्ट 21 जुलाई से शुरु होगा। ‘मिस्टर कूल’धोनी ने कहा कि टीम इस समय शानदार लय में है और उसमें वहां जीतने की क्षमता है। टीम के हर सदस्य को वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में जीत हासिल करने के लिए अपने अंदर उत्साह बनाये रखना होगा। खिलाड़यिों को बिना कोई अतिरिक्त दबाव लिए खेल का लुत्फ उठाना होगा। भारतीय वनडे कप्तान ने कहा कि टीम में बहुत से युवा खिलाड़ी पहली बार वेस्टइंडीज का दौरा कर रहे हैं। उन पर कुछ दबाव निश्चित रूप से होगा लेकिन उन्हें दबाव को पीछे छोड़ते हुए अपना नैसर्गिक खेल दिखाना होगा। धोनी ने कहा कि टेस्ट टीम में पिछले कुछ समय में बहुत से प्रतिभाशाली खिलाड़ी शामिल हुए हैं जिन्होंने उत्साहजनक प्रदर्शन किया है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal