कांकेर। माओवादियों ने दो थाना क्षेत्रों में अलग- अलग जगह पर चार ग्रामीणों की हत्या कर दी। इसमें तीन लोगों को कोयली बेड़ा थाना क्षेत्र में जन अदालत लगाकर मार डाला और बडगांव थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में भी एक ग्रामीण की हत्या कर दी । एसडीओपी कुपलेश पात्रे के अनुसार माओवादी जंगलों में इस समय शहीदी सप्ताह मना रहे हैं।
बताया गया कि 31 जुलाई माओवादियों ने कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र के गीतमेटा और स्माल मेटा पहाडिय़ों के बीच मर्राम में जन अदालत लगाई, जिसमें सीएमएम प्रभारी लेंगू भी मौजूद था। साथ ही रावघाट एरिया कमेटी का सचिव राजू सलाम, मैनु, प्रसाद, शांति, मीना सहित करीब 100 माओवादी थे। इसमें गोंदुल, पानी डोबिर, आलपरस, मर्राम सहित लगभग 10 गांवों से 500 लोग आये थे। जन अदालत लगभग एक घंटे चली। इसके बाद पहले से ही अगवा किए गए गोंदुल के मेंटामेटा पारा निवासी राहुल कडिय़ाम तथा सोमा मरकाम और अज्ञात महिला के पेट में धारदार हथियार से वारकर मार दिया। इसी तरह बडगांव थाना क्षेत्र में रामपुर के रामा प्रसाद को बडगांव एलओएस के दर्शन पददा अपने साथ दो दिन पहले लेकर गया था, जिसकी हत्या की सूचना पुलिस को मिली है।