रियो डी जेनेरियो। विश्व के पूर्व शीर्ष वरीयता प्राप्त राफेल नडाल अभी पूर्ण रूप से अपनी कलाई की चोट से नहीं उबर पाए हैं। जिससे उनके ओलंपिक में खेलने पर संदेह के बादल छाए हुए हैं। अपने अब तक के करियर में 14 बार ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके नडाल मई में फ्रेंच ओपन से नाम वापस लेने के बाद से खेल से अलग हैं।
नडाल ने ब्राजील पहुंचने के बाद संवाददाताओं को बताया, “मैं किसी भी वर्ग में बेहतरीन स्तर में खेल पाने के लिए सक्षम नहीं हो पाउंगा। मैंने पिछले दो माह से टेनिस नहीं खेला है और न ही पर्याप्त प्रशिक्षण लिया है।” उन्होने कहा, “मैं यहां कुछ दिनों तक प्रशिक्षण करूंगा, ताकि यह फैसला ले सकूं कि मैं अपना बेहतरीन प्रदर्शन देने के लिए तैयार हूं या नहीं।” नडाल ने 2008 बीजिंग ओलम्पिक में स्वर्ण पदक जीता था, लेकिन कलाई की चोट के कारण 2012 लंदन ओलम्पिक में हिस्सा नहीं ले पाए थे।
गौरतलब है कि रियो ओलम्पिक-2016 के उद्धघाटन समारोह में नडाल को स्पेन के राष्ट्रध्वज धारक के रूप में देखा जा सकता है और वह यहां टेनिस स्पर्धा में एकल वर्ग और फ्रेंच ओफन विजेता गार्बिने मुगुरुजा के साथ मिश्रित युगल में खेलते नजर आएंगे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal