लखनऊ। राजधानी इन्द्रानगर थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्मार्टम के लिए भेजा दिया। वहीं पुलिस कहना है महिला मानसिक रूप से बीमार थी। परिजनों ने कोई आरोप नहीं लाया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। शमा बानो पत्नी शारिक निवासी अमराई गांव, इन्द्रानगर ने मानसिक तनाव में आकर छत के कुण्डे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार महिला का विवाह ४ जुन को हुआ था। वह मानसिक रूप से बीमार थी। मायके वालों ने ससुरालीजनों के खिलाफ कोई आरोप नहीं लगाया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।