कानपुर। सेना में बम डिफ्युजर के पद पर तैनात चकेरी निवासी अब्दुलरब के घर चोरों ने बीतीरात नशीला स्प्रे छिड़ कर परिजनों को बेहोश कर अलमारी की तिजोरी तोड़कर लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया। सूचना पर पहंुची पुलिस ने फारेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य जुटाया। चकेरी थानाक्षेत्र स्थित सावित्रीनगर इलाके में रहने वाले अब्दुलरब सेना में बम डिफ्युजर के पद कार्यरत है। जवान इस समय भोपाल में तैनात है। जवान ने बताया कि छुट्टी होने पर चार दिन पूर्व वह घर आये थे। बीतीरात वह खानापीना खाने के बाद परिवार के साथ कमरे में रहे थे। सुबह जब उनकी आख खुली तो अलमारी की तिजोरी टूटी हुई उसमे रखा 47 हजार नकदी समेत पांच लाख का माल गायब था।
घर में हुई चोरी की जानकारी पीड़ित ने 100 नंबर पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे चकेरी इंस्पेक्टर किशोर कुमार सिंह ने मामला गंभीरता से लेकर जांच के लिए फारेंसिक टीम को बुलाया। टीम ने घटनास्थल की जांच कर साक्ष्य जुटाया। इंस्पेक्टर ने बताया कि टीम द्वारा जुटाये गये साक्ष्य के आधार पर प्रथमदृष्टया यह पता चला है कि फौजी व उनके परिवार को नशीला स्प्रे छिड़क कर नकदी समेत लाखों के माल पर हाथ साफ किया है। पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश की जा रही है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal