वेनेजुएला की राजधानी काराकास में शनिवार को एक नाइट क्लब में झगड़े के दौरान किसी ने आंसू गैस के उपकरण में विस्फोट कर दिया। इससे वहां भगदड़ मच गई, जिसमें 17 लोगों की मौत हो गई। आंतरिक मंत्री नेस्टर रेवेरोल ने बताया कि मरने वालों में 8 नाबालिग है। अन्य पांच लोग घायल हैं। इनमें कुछ की हालत गंभीर है।
उन्होंने बताया कि नाइट क्लब में एक मिडिल स्कूल ग्रेजुएशन पार्टी चल रही थी। वहां किसी बात को लेकर झगड़ा शुरू हो गया। इसी बीच किसी ने आंसू गैस के कंटेनर में धमाका कर दिया। इससे वहां मौजूद 500 से अधिक लोग मुख्य दरवाजे की ओर भागे। लोग एक दूसरे को कुचलते जा रहे थे।
ट्विटर पर जारी तस्वीरों में क्लब के बाहर यहां वहां जूतों का अंबार लगा हुआ था। रेवेरोल ने यह नहीं बताया कि झगड़ा किस बात को लेकर हुआ था। उन्होंने बताया कि सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें वह व्यक्ति भी शामिल है जिसने विस्फोटक उपकरण क्लब में लाया था। क्लब के मालिक ने क्लब के भीतर हथियार लाने की अनुमति दी थी। उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है।