मुंबई । गुजरात की जानी-मानी अभिनेत्री निकिता सोनी ने एक अनोखा फोटोशूट करवाया है। उन्होंने गैरेज में हाथों में टूल्स लिए हुए और गाड़ी को ठीक करते हुए फोटोज शूट करवाए हैं। इन तस्वीरों को उन्होंने अपने फेसबुक एकाउंट पर शेयर भी किये हैं। निकिता का कहना है कि अगर पुरुष अपनी तस्वीरें गैरेज में काम करते हुए शेयर कर सकते हैं तो मैं क्यों नहीं। आइये अगली स्लाइड्स में दिखाते हैं आपको उनकी गैरेज में क्लिक की गयी निकिता गेम , पैसा और लड़की्य, श्तू ही तू्य, श्रमली रिक्शावाली्य, 16 फाइट्स अगेंट्स रेगिंग्यजैसी हिंदी फिल्मों में काम कर चुकी है।
निकिता ने गुजराती फिल्म ‘प्रीत का हारे’, ‘भाई बहन’ चाल्या मोसाण्य जो कि हिट रहीं हैं। इसके अलावा निकिता ने कई गुजराती सीरियल और ‘पृथ्वीराज चौहान’, ‘जय मां दुर्गे्’, सांईबाबा, द्वारकाधीश जैसे हिंदी सीरियल्स में भी काम किया है। निकिता का परिवार ज्वैलरी के बिजनेस में है। वो हांसोट कतपोर की रहने वाली हैं निकिता की मां अमृत सोनी मूल रूप से राजस्थान की रहने वाली हैं वो एक फिल्ममेकर हैं। अमृत सोनी के कई धार्मिक एलबम आ चुके हैं। उन्होंने अपने इन धार्मिक एलबमों में ही बेटी निकिता को लांच किया था।