काहिरा। कुख्यात आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के समर्थकों ने फ्रांस के नीस शहर में सैकड़ों लोगों की भीड़ में ट्रक घुसाकर किए गए हमले का जश्न मनाया। फ्रांस में बेस्टाइल डे के मौके पर हुये इस हमले में कम से कम 80 लोग मारे गए हैं, जबकि 100 से अधिक घायल हो गये हैं। इस हमले के बारे में एक आईएस समर्थक ने ट्वीट किया कि हमले में 62 फ्रांसीसी जेहादी और काफिर मारे गये हैं। अल्लाहु अकबर। फिलहाल इस हमले की जिम्मेदारी किसी संगठन ने नहीं ली है और फ्रांसीसी पुलिस हमलावर ट्रक ड्राइवर के साथियों और उसके संबंधों की पड़ताल कर रही है।