खीरी। नेपाल सीमा पर कबाड़ में विस्फोट से एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच बच्चे घायल हो गए हैं। घटना की सूचना पर एसएसबी की एक टीम और पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है। नेपाल सीमा पर खीरी जनपद में बनवीरपुर गांव में रहने वाला उत्तम (38) रविवार को सुबह नेपाल गया था। वहां से लौटते हुये भारी मात्रा में कबाड़ खरीदकर लाया था और लौटने के बाद अपने मकान पर कबाड़ को रखा था। तभी कबाड़ में विस्फोट हो गया और उसकी मौत हो गयी।
वहीं घटना में छर्रे से मकान में खेल रहे पांच बच्चे कोमल, निरंकार, सत्यम, शिवम और दिवांशी चोटिल हो गये। जिन्हेे आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। तिकोनिया थानाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि उत्तम कबाड़ का काम करता था। नेपाल में आलू बेचने जाता था और लौटते हुये कबाड़ खरीद लाता था। आज सुबह जब वह कबाड़ को तोड़ रहा था, तभी विस्फोट हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है। वहीं एसएसबी टीम ने नेपाल से लाये कबाड़ को जांच के लिये भेजते हुये मृतक के परिजन से पूछताछ की है। वहीं नेपाल सीमा पर आने जाने वाले निगरानी बढ़ा दी है।