पश्चिम बंगाल। नोबेल पुरस्कार से सम्मानित अमर्त्य सेन ने आज कहा कि उन्हें लगता है कि नोटबंदी का निर्णय जल्दबाजी में और उसके परिणाम के बारे में सोचे बिना किया गया।
सेन ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि यह :नोटबंदी: निर्णय सभी पक्षों पर विचार के बाद किया गया। यह जल्दबाजी में उसके परिणामों पर विचार किये बिना किया गया।” उन्होंने कहा, ‘‘जहां तक अर्थशास्त्र का सवाल है मुझे इस निर्णय के पीछे कोई कारण नहीं दिखता। इसका प्रतिकूल प्रभाव होगा।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal