जयपुर । राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 500 एवं 1000 के नोट बंद करने का फैसला देशहित में लिया गया है। इस ऐतिहासिक फैसले से अच्छा कोई फैसला नहीं हो सकता।
राजे ने शंकराचार्य निश्चलानन्द सरस्वती महाराज से मुलाकात के बाद संवादाताओं से बातचीत में कहा कि ऐसे कठिन फैसले लागू करने में कुछ कठिनाइयां आती हैं लेकिन देशहित में यह जरुरी है और इसके सुखद दूरगामी परिणाम देखने को मिलेंगे।
शंकराचार्य निश्चलानन्द सरस्वती महाराज ने कहा कि मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में राजस्थान तेजी से विकास कर रहा है।उन्होंने मुख्यमंत्री के विजन की तारीफ करते हुए कहा कि ऐसे दूरदर्शी विजन से ही विषम आर्थिक परिस्थितियों में भी विकास संभव है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal