पटना। बिहार की राजधानी पटना की सड़कों पर पाकिस्तान के पक्ष में नारे लगाने वाले मो. तौशीफ को पुलिस ने शनिवार को आलमगंज क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया । वह पोपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के मिथिलांचल जोन का सचिव है । वह मूलरूप से मधुबनी के बेनीपट्टी का रहनेवाला है । संस्था का कार्यालय आलमंगज के गुलशन अपार्टमेंट में है । शुक्रवार की दोपहर पोपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के बैनर तले पटना सायंस कॉलेज से करगिल चैक तक जुलूस निकाला गया था । जुलूस एआइएमआइएम के अध्यक्ष असदुद्दीन औबैसी व मुस्लिम धर्मगुरु जाकिर नाइक के समर्थन में निकाला गया था । जुलूस में सैकड़ों लोग शामिल थे । जिला प्रशासन ने जुलूस की वीडियो रिकॉर्डिंग भी करायी थी । जूलूस में पाकिस्तान के पक्ष में नारे लगाए जाने को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट के बयान पर पीरबहोर थाने में शुक्रवार देर रात एफआईआर दर्ज की गई थी । पुलिस का कहना है कि पाकिस्तान के पक्ष में नारे सिर्फ तौशीफ ही लगा रहा था । शनिवार को पुलिस ने उसे आलमगंज क्षेत्र से धर दबोचा । हालांकि पुलिस वीडियो रिकॉर्डिंग की जांच कर यह पता लगा रही है कि नारे लगाने वालों में कोई और तो शामिल नहीं था । सूत्रों की मानें तो नारे लगाने वाले दूसरे अन्य लोगों पर भी कार्रवाई हो सकती है