लखनऊ। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष संदीप बंसल के नेतृत्व में नगर निगम के निकट जीएसटी बिल का विरोध किया गया। इस दौरान सैकड़ों व्यापारियों ने केन्द्र सरकार का प्रतीकात्मक पुतला फूंका। संदीप बंसल ने कहा कि व्यापारी वर्ग के लिये बड़ा संकट बन कर जीएसटी बिल आ रहा है। केन्द्र सरकार इसको पास करना चाहती है और व्यापारी इसका विरोध करता है। केन्द्र सरकार के इस नीति के खिलाफ व्यापारियों में रोष है और यहां केन्द्र सरकार का प्रतीकात्मक पुतला फूंक कर हम अपना विरोध दर्ज करा रहे है। उन्होंने कहा कि अमेरिका जैसे देश में जीएसटी सफल हो सकता है, वहां बनाने वाला एक और खरीदने वाला एक है। लेकिन भारत में जीएसटी महंगाई लायेगा, यहां पर बनाने वाले सात है और खरीदने वाला एक है। उन्होंने कहा कि जीएसटी बिल के तहत वाणिज्य आयुक्त सहित अधिकारियों को असिमित अधिकार दे दिये गये है। इसमें अगर अधिकारी चाहे तो व्यापारी को गिरफ्तार कर सकता है। इसके खिलाफ व्यापारियों के अन्य संगठनों से भी बातचीत की गयी है। उद्योग व्यापार मंडल आगामी 22 जुलाई को लखनऊ में एक बड़ी बैठक कर के जीएसटी के खिलाफ प्रस्ताव लायेंगे।